देहरादून। 22 मार्च 2022- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। आज प्रदेश में 12 नये संक्रमित मिले हैं जबकि 23 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 330 रह गई है।
आज देहरादून जिले में 9, पौड़ी में 2, बागेश्वर जिले में 1 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। वर्तमान में राज्य में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत है।