Uttarakhand- उत्तराखंड में आज 70 मौतें, 3626 नये लोगों में कोरोना संक्रमण

देहरादून। 21 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 3626 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 70 कोरोना…

corona

देहरादून। 21 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 3626 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 70 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 8731 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।

Dwarahat – विधायक महेश नेगी (MLA Mahesh negi) का आरोप, अंजान व्यक्ति ने फोन कर मांगे 60 लाख

उत्तराखंड में अब तक कुल 307566 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 5600 लोगों की मौत हुई है। अभी 14996 जांच रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में 63373 एक्टिव केस चल रहे हैं।

uttarkhand Breaking – स्टाफ नर्स की परीक्षा स्थगित,यह रहा कारण

आज अल्मोड़ा में 219, बागेश्वर में 215, चमोली में 238, चंपावत में 48, देहरादून में 699, हरिद्वार में 535, नैनीताल में 555, पौड़ी गढ़वाल , में 177, पिथौरागढ़ में 178, रुद्रप्रयाग में 193 टिहरी गढ़वाल 129, उधम सिंह नगर में 383, उत्तरकाशी में 89 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।

अजब-गजब: कोरोना रोकथाम के लिए यहां बनाया गया (Corona devi)’कोरोना देवी’ का मंदिर