देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 189 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है। आज 100 मरीज ठीक भी हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 750 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 113, हरिद्वार में 16, नैनीताल में 40, अल्मोड़ा में 8, चमोली में 1, पौड़ी और उत्तरकाशी में 3-3 व ऊधमिसंह नगर में 5 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.36 प्रतिशत और संक्रमण दर 10.65 प्रतिशत दर्ज की गई।