Uttarakhand Corona update : उत्तराखंड में आज फिर फूटा कोरोना बम, मिले 259 संक्रमित

देहरादून। 2 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसमें सरकार और प्रशासन दोनों की चिंता कई…

coronavirus

देहरादून। 2 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसमें सरकार और प्रशासन दोनों की चिंता कई गुना बढ़ा दी है आज भी उत्तराखंड में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चलिए जानते है कहां मिले कितने केस।

आज उत्तराखंड में 259 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में वर्तमान तक कुल 345464 मरीज मिल चुके है। वहीं 7419 लोगों की corona से जान भी जा चुकी है।

आज देहरादून जिले में 77, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 91, पौड़ी में 28, अल्मोड़ा में 1, ऊधमसिंह नगर में 34, टिहरी में 5, पिथौरागढ़ जिले में 8 नये संक्रमित मिले है।