देहरादून। 19 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 4492 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 110 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 7333 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।
Delhi- दिल्ली सरकार कोरोना से प्रभावित परिवारों को देगी यह मदद
उत्तराखंड में अब तक कुल 300282 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें से 216529 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5325 लोगों की मौत हुई है। अभी 17694 जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
Uttarakhand- फिर होगा उपचुनाव, सीएम तीरथ किस सीट से बनेंगे विधायक, जल्द होगा निर्णय
आज अल्मोड़ा में 295, बागेश्वर में 83, चमोली में 363, चंपावत में 243, देहरादून में 874, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 621, पौड़ी गढ़वाल में 356, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 318, टिहरी गढ़वाल में 170, उधम सिंह नगर में 341 और उत्तरकाशी में 199 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।