देहरादून। 18 सितंबर 2021- उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण में उतार चढाव जारी है। आज प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले सामने आये है जबकि 14 मरीजों स्वस्थ हुए है। आज प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 282 है।
उत्तराखंड में वर्तमान तक कुल 343376 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें से 329619 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 7389 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोडा में 1, चमोली में 6, देहरादून में 9, पौड़ी में 1, उत्तरकाशी में 2, उधमसिंह नगर में 2 नये लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।