देहरादून। 17 जुलाई 2022- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 62 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 47 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 592 है।
रविवार को देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 45, टिहरी में 10, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 2, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.53 प्रतिशत और संक्रमण दर 7.63 प्रतिशत दर्ज की गई है।