Uttarakhand Corona Update- आज मिले 216 नए कोरोना संक्रमित, एक मरीज की मौत

देहरादून। 17 अगस्त 2022- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 216 नए संक्रमित मिले…

Corona

देहरादून। 17 अगस्त 2022- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 216 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 241 मरीज ठीक हुए हैं। आज एक मरीज की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 941 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को सर्वाधिक 85 मामले देहरादून से सामने आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 13, नैनीताल में 68, अल्मोड़ा और चमोली में 8-8, बागेश्वर, टिहरी और चंपावत में एक-एक, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 10 और ऊधमसिंह नगर में नौ संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.18 प्रतिशत और संक्रमण दर 8.62 प्रतिशत दर्ज की गई।