Uttarakhand corona Update- 4496 नये मामले,181 ने तोड़ा दम

देहरादून, 16 मई 2021 उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 188 कोरोना…

Corona

देहरादून, 16 मई 2021

उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 188 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है तथा 4496 नये संक्रमित मिले हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 4811 पहुंच चुका है।

Almora Corona Update— र​विवार को भी राहत नही, 257 नये केस, 47 लोकल से

वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 78802 एक्टिव केस चल रहे है। 14471 परीक्षणों के परिणामों का इंतजार है। वर्तमान तक राज्य में 287286 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अल्मोड़ा में Corona का कहर, 3 और ने तोड़ा दम

रविवार को अल्मोड़ा में 65, बागेश्वर में 153, चमोली में 211, चंपावत में 41, देहरादून में 1248, हरिद्वार में 572, नैनीताल में 117, पौड़ी गढ़वाल में 391, पिथौरागढ़ में 100, रुद्रप्रयाग में 356, टिहरी गढ़वाल में 498, उधम सिंह नगर में 393 और उत्तरकाशी में 351 नये संक्रमित मिले हैं।

केंद्र सरकार ने ग्रामीण, आदिवासी क्षेत्रों के लिए जारी की नई कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline)