Corona update : उत्तराखण्ड में आज मिले 2682 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजो का आकंड़ा पहुंचा 17 हजार पार

देहरादून। 16 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 2682 नए कोरोना संक्रमित मिले…

coronavirus

देहरादून। 16 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 2682 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि किसी भी मरीजों की मृत्यु नहीं हुई है।

आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 17223 एक्टिव मामले है। आज 328 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 13.71 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज राजधानी देहरादून में 1331 corona संक्रमित मिले है। वही नैनीताल में 188, हरिद्वार में 351, ऊधमसिंह नगर में 281, पौड़ी में 159, अल्मोड़ा में 74, टिहरी में 79, पिथौरागढ़ में 69, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, रुद्रप्रयाग में 13 और उत्तरकाशी जिले में 31 नये केस सामने आए।