Uttarakhand- उत्तराखंड में आज रिकॉर्ड 197 कोरोना संक्रमितों की मौत

देहरादून। 15 मई 2021- उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। उत्तराखंड में आज रिकॉर्ड 197 कोरोना संक्रमितों की…

Corona

देहरादून। 15 मई 2021- उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। उत्तराखंड में आज रिकॉर्ड 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है तथा 5654 नये संक्रमित मिले हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 4623 पहुंच चुका है।

वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 80000 एक्टिव केस चल रहे है। बीते 24 घंटे में 4806 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि 19723 परीक्षणों के परिणामों का इंतजार है।वर्तमान तक राज्य में 283239 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 193496 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।