Uttarakhand- कोरोना से आज फिर 122 की मौत, 7127 नए मामले

देहरादून। 13 मई 2021- उत्तराखंड में (Uttarakhand) बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की दहशत के बीच 122 ने अपनी जान गंवाई है तथा 7127…

Corona

देहरादून। 13 मई 2021- उत्तराखंड में (Uttarakhand) बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की दहशत के बीच 122 ने अपनी जान गंवाई है तथा 7127 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वर्तमान तक राज्य में 78304 कोरोनावायरस के एक्टिव केस है।

कैंची धाम (Kainchi Dham) के पास भारी बारिश , नदी उफनाई अल्मोड़ा एनएच हुआ बंद

कोरोनावायरस संक्रमण से आज 5748 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही राज्य में कुल 184207 लोग ठीक हो गए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 271810 पहुंच गया है वर्तमान में 18920 सेंपल की जांच रिपोर्ट लंबित है।

प्रमुख विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री (PM Modi) को भेजा संयुक्त पत्र

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 210, बागेश्वर में 71, चमोली में 297, चंपावत में 177, देहरादून में 2094, हरिद्वार में 1354, नैनीताल में 587, पौड़ी गढ़वाल में 361, पिथौरागढ़ में 156, रुद्रप्रयाग में 304, टिहरी गढ़वाल में 508, उधम सिंह नगर में 691 और उत्तरकाशी में 317 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।

Almora Breaking- महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दीपक गर्ब्याल का निधन, पूर्व में कोरोना की हुई थी पुष्टि