Uttarakhand- कोरोना से आज फिर 109 की मौत, 7749 नए मामले

देहरादून। 12 मई 2021- उत्तराखंड राज्य Uttarakhand में आज 7749 नये कोरोना संक्रमित सामने आये हैं तथा 109 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब…

Corona

देहरादून। 12 मई 2021- उत्तराखंड राज्य Uttarakhand में आज 7749 नये कोरोना संक्रमित सामने आये हैं तथा 109 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 264683 हो गई है जबकि 178459 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

Almora: बेस चिकित्सालय में बहुत जल्द शुरू होगा आक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen generation plant), पढ़ें पूरी खबर

वर्तमान तक 4123 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 77082 है।

अल्मोड़ा में थम नही रहे कोरोना (Corona) के मामले, 295 नये केस, 8 ने तोड़ा दम

आज अल्मोड़ा में 295, बागेश्वर में 157, चमोली में 203, चंपावत में 200, देहरादून में 2352, हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886, पौड़ी गढ़वाल में 427, पिथौरागढ़ में 173, रुद्रप्रयाग में 232, टिहरी गढ़वाल 385, उधम सिंह नगर में 924 उत्तरकाशी में 592 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।

कोरोना(corona) का कहर- अल्मोड़ा (Almora) में 2 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत