देहरादून। 11 मई 2021- उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट आज भी जारी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 7120 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं जबकि 188 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है।
Almora- कोरोना संक्रमण (corona infection)ने ग्रामीण क्षेत्रों में पसारे पांव, अल्मोड़ा लोकल में 85 तो शेष जिले में मिले 256 मामले
वर्तमान तक उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 256934 हो गई है जबकि 171454 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 76500 है।
कोरोना के हाहाकार के बीच आयी ये खबर- अब यह देश शुरू करेगा बच्चों का टीकाकरण (COVID-19 vaccine for children)
आज अल्मोड़ा जिले में 341, बागेश्वर में 24, चमोली में 155, चंपावत में 80, देहरादून में 2201, हरिद्वार में 649, नैनीताल में 1152, पौड़ी गढ़वाल में 329, पिथौरागढ़ में 165, रुद्रप्रयाग में 368, टिहरी गढ़वाल 296, उधम सिंह नगर में 813 उत्तरकाशी में 556 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है।