Corona update : उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, आज मिले 2127 नये संक्रमित, 1 की मृत्यु

देहरादून। 11 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 2127 नए कोरोना संक्रमित मिले…

coronavirus

देहरादून। 11 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 2127 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 1 मरीज की मृत्यु हुई है।

आज 416 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6603 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज राजधानी देहरादून में 991 corona संक्रमित मिले है। वही हरिद्वार में 259, नैनीताल में 451, उधम सिंह नगर में 189, पौड़ी में 48, अल्मोड़ा में 43, टिहरी में 35, चमोली में 25, पिथौरागढ़ में 30, बागेश्वर में 4, चंपावत में 26, उत्तरकाशी में 13, रुद्रप्रयाग में 13 नये केस सामने आए।