Corona (कोरोना) आज उत्तराखंड में 168 की मौत

देहरादून। 10 मई 2021- उत्तराखंड में सोमवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24…

Corona

देहरादून। 10 मई 2021- उत्तराखंड में सोमवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से 168 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 5541 नए संक्रमित मिले हैं।

Corona update- अल्मोड़ा में सोमवार को 6 ने गंवाई जान, 80 पहुंची मृतकों की संख्या

वर्तमान तक राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 74480 हैं जबकि कुल संक्रमित मामलों की संख्या 250814 है। राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण की दर 6.12 % है। इसी के साथ आज 4887 संक्रमित कोरोना से मुक्त भी हुए हैं।

Breaking- सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) पहुंचे अल्मोड़ा, बेस में कोरोना अस्पताल का कर रहे निरीक्षण

आज राज्य में अल्मोड़ा जिले में 87, बागेश्वर में 96, चमोली में 210, चंपावत में 228, देहरादून में 1857, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517, पौड़ी गढ़वाल में 335, पिथौरागढ़ में 103, रुद्रप्रयाग में 158, टिहरी गढ़वाल में 271, उधम सिंह नगर में 717 और उत्तरकाशी में 371 नए मामले सामने आए हैं।

पिथौरागढ़ में 9 और लोगों ने कोरोना (Corona) से जान गंवाई