Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमण, जानें आज का हाल

देहरादून। 1 जून 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 981 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 36 कोरोना…

corona

देहरादून। 1 जून 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 981 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 36 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 2062 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।

यह भी पढ़े…

अल्मोड़ा में Corona के 86 नये केस, संख्या पहुंची 11297

राज्य में वर्तमान तक 330475 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें 290990 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। राज्य में आज तक 6497 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 27216 है। राज्य में रिकवरी दर 88.05 हो गई है।

यह भी पढ़े…

Almora- सड़क हादसे में चालक की मौत, 4 की हालत गंभीर

Bageshwar- ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट, जिपं सदस्य ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

आज अल्मोड़ा 86, बागेश्वर से 42, चमोली से 93, देहरादून से 279, हरिद्वार से 117, नैनीताल जिले से 113, उधमसिंह नगर से 58, पौडी से 32, टिहरी से 25, चंपावत से 13, पिथौरागढ़ से 26, रुद्रप्रयाग से 18, उत्तरकाशी से 28 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand- फ्रीज किये पदों को बहाल करने की मांग, युकां कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ दिया धरना

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos