देहरादून। 01 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसमें सरकार और प्रशासन दोनों की चिंता कई गुना बढ़ा दी है आज भी उत्तराखंड में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चलिए जानते है कहां मिले कितने केस।
आज उत्तराखंड में 118 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 1 मरीज की मौत हुई है, जबकि 34 लोग ठीक भी हुए है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 367 पहुंच गई है। राज्य में कुल 345205 मरीज मिल चुके है इसमें से 331184 लोग ठीक भी हो चुके है। वहीं 7419 लोगों की corona से जान भी जा चुकी है।