Corona in Uttarakhand, the number of infected people reached 76893 with 618 new cases
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज भी बढ़ा है। आज 618 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैै और 10 की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 76893 पहुंच गई है।
अटल मैंटर सेशन (Atal Mentor Session ) कार्यक्रम में छात्रों को दी वैज्ञानिक शोध तकनीकों की जानकारी
आज जारी हुए हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 39, बागेश्वर में 13, चमोली में 40, चम्पावत में 7, देहरादून में 239, हरिद्वार में 48, नैनीताल में 93, पौड़ी में 34, पिथौरागढ़ में 33, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर में 21 एवं उत्तरकाशी में 18 नये मामले सामने आए हैं। (corona)
उत्तराखंड के लिए गर्व का पल, जनकवि बल्ली सिंह चीमा को पंजाब सरकार ने साहित्य शिरोमणि पुरस्कार के लिए चुना
वर्तमान तक उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 4994 है। अभी तक 69831 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 1273 लोगों की मौत हो चुकी है आज के दिन 560 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।