उत्तराखंड में कोरोना(Corona) का बड़ा धमाका… 501 लोगों में कोरोना की पुष्टि

Corona

corona health bulletin

uttarakhand; corona-confirmed-in-501-people

देहरादून, 08 अगस्त 2020
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना (Corona) के 501 पॉजिटिव केस सामने आए है. जिसमें सबसे अधिक ​हरिद्वार जिले के है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरिद्वार में 172, उधमसिंह नगर में 171, नैनीताल में 85, देहरादून में 38, बागेश्वर में 10,पौड़ी में 9, उत्तरकाशी में 5, पिथौरागढ़ में 3,टिहरी में 4,रुद्रप्रयाग में 2,तथा चमोली व चंपावत में 1—1 लोगों में कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई है.

नये आंकड़े सामने आने के बाद उत्तराखंड में अब कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या 9402 पहुंच चुकी है. जिसमें 5963 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. जबकि वर्तमान में 3283 लोगों को अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बताते चले कि राज्य में अब तक कोरोना (Corona) संक्रमण से 117 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते शुक्रवार को 10 लोगों की मौत हुई थी.

उत्तराखंड से अब तक 205565 कोरोना (Corona) सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है.​ जिसमें 183248 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा 9275 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है.

यहां देखें हैल्थ बुलेटिन—

corona health bulletin

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw?