उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार मंच ने सरकारों पर पहाड़ के पानी और जवानी को बर्बाद करने का षड़यंत्र करने का आरोप लगाया है। अल्मोड़ा में हुई एक विमर्श गोष्ठी में मंच के दौलत कुंवर ने कहा कि अब पहाड़ की पानी और जवानी को बचाने के लिए 2 दिसंबर से परेड ग्राउंड देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेगा।
अल्मोड़ा के प्रेरणा सदन में आयोजित विमर्श गोष्ठी में मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण सहित रोस्टर पर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए शासनादेश को तुरंत निरस्त किए जाने ,एससीएसटी के बच्चों को तीन साल से रुकी हुई छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने,चारों धामों में मंदिर समितियों में अनुसूचित जाति के लोगों को निर्धारित पदों में आरक्षण कोटा पूर्ण करने सहित सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि मंच अब इन समस्याओं के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के आठ जिले वीरान हो गए हैं जंगली जानवरों का इन क्षेत्रों में एकछत्र राज्य हो गया है।
उन्होंने कहा कि संगठन पुरजोर तरीके से इस आंदोलन को चलाएगा और दो दिसंबर से परेड ग्राउंड में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा विरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव महेश चन्द्र आर्या, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत, संजय सिंह, नीलिमा कोहली प्रदेश उपाध्यक्ष सहित अनेक लोग मौजूद थे।