जैसे-जैसे uttarakhand में 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस के लिए दिन उतने मुश्किल होते जा रहे हैं।
पहले हरीश रावत ने ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान की नींद उड़ा दी और आज उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस समर्थक ही कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के साथ भिड़ गए।
यहां देखिये वीडियो
मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट हुई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
Uttarakhand – तो हरीश रावत करेंगे यूकेडी जॉइन ? पुष्पेश त्रिपाठी ने इशारो में कही बात
वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति जिसे तथा कथित तौर पर हरीश रावत समर्थक बताया जा रहा है, वह कांग्रेस के महामंत्री राजेंद्र शाह से कह रहा है कि रावत जी के बारे में गलत मत कहना,उल्टी बातें मत करना, उन्हें गाली मत देना। मैं बता रहा हूं और इसके बाद धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है।