संसद में शरारती तत्वों को पास देने वाला सांसद निलंबित हो : उत्तराखंड कांग्रेस

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बुधवार को संसद में हुई घटना पर रोष व्यक्त करते ऐसे शरारती तत्वों को पास जारी करवाने…

almora

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बुधवार को संसद में हुई घटना पर रोष व्यक्त करते ऐसे शरारती तत्वों को पास जारी करवाने में सहयोग करने वाले सांसद को निलंबित करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी करते हुए कहा है कि संसद में युवाओं द्वारा नारेबाजी और इस प्रकार की अप्रिय घटनाक्रम को अंजाम दिए जाने की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। कहा कि इन शरारती युवाओं के साथ-साथ उस सांसद के खिलाफ भी साजिश का केस दर्ज किया जाना चाहिए।