बड़ी खबर-उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने दिया पद से इस्तीफा

देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि…

Uttarakhand Congress President Godiyal resigned from the post

देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हुये विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज उन्होने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।


गोदियाल ने कहा कि वह परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहते थे पर हाईकमान के आदेश की प्रतीक्षा के लिए रुके थे। कहा कि आज दिल्ली पंहुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य वह सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है।


कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा।
गणेश गोदियाल ने कहा कि एक कार्यकर्ता के तौर पर वह कांग्रेस की नीतियो को जन जन तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करते रहेगें।