Uttarakhand- विभिन्न मुद्दों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने किया सचिवालय घेराव

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने आज कांग्रेसजनों के साथ मिलकर UKSSSC पेपर घोटाला, अंकिता भंडारी हत्याकांड, प्रदेश…

News

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने आज कांग्रेसजनों के साथ मिलकर UKSSSC पेपर घोटाला, अंकिता भंडारी हत्याकांड, प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों को लेकर उत्तराखंड सचिवालय के घेराव के लिए रैली निकाली। रैली में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक मयूख महर, हरक सिंह रावत, भुवन कापड़ी, सहित कई विधायक और नेता शामिल हुए।

इस दौरान चकराता विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ता और पार्टी के तमाम नेता रेंजर ग्राउंड मैदान में एकत्रित हुए और एक जनसभा का आयोजन किया गया। सभी ने एकस्वर में उत्तराखंड सरकार से जल्द आवश्यक कदम उठाने की मांग की।