उत्तरा न्यूज डेस्क
उत्तराखण्ड पीसीसी की घोषणा होने के बाद कांग्रेस में कलह की स्थिति दिखाई दे रही है। अब धारचूला के विधायक हरीश धामी ने खुलेआम कांग्रेस छोड़ने की घोषणा कर दी है। अपने फेसबुक पेज पर विधायक धामी ने इस बाबत एक संदेश जारी किया है। यह संदेश हम हूबहू यहा प्रकाशित कर रहे है। विधायक धामी ने कहा कि ” कांग्रेस प्रदेश संगठन ने मुझे जो पद दिया हैं मैं उस पद से इस्तीफ़ा देता हु और इस बाबत इस्तीफ़ा सोमवार को माननीय प्रीतम सिंह तक पहुँच जाएगा .. और इसी माध्यम से मैं बहुत जल्द कांग्रेस छोड़ने की तिथि की घोषणा करूँगा .. धन्यवाद । कांग्रेस ने मुझे जो भी दिया उसका आभार ? ”