देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने बढ़ती बेरोजगारी पर केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है। जोशी ने उत्तराखंड सरकार पर बेरोजगार के साथ अन्याय कर रोजगार के लिए ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है। कहा कि लगातार घोषणाएं होने के बाद भी सरकार आज तक युवाओं के लिए आउटसोर्स एजेंसी गठित नहीं कर पाई है।
कहा कि प्रदेश की प्रमुख आउटसोर्स एजेंसी उपनल से पूर्व सैनिकों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसे में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का संकट बढ़ता जा रहा है। आज युवा आउटसोर्स पर ठेकेदारों के अधीन काम करने के लिए मजबूर हैं। मांग उठाई कि जल्द सरकार आवश्यक कदम उठाए।