मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो ने पिथौरागढ़ की राजनीति में हलचल मचाई हुई है। इसे लेकर डीडीहाट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जांच की मांग की है तो पूरे प्रदेश में इस वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
बताते चले कि विगद दिवस मंगलवार यानि 22 फरवरी को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था। इस वायरल वीडियो में सेना की वर्दी में दिख रहा एक व्यक्ति अनेक डाक मतपत्रों पर वोट देते हुए टिक करता नजर आ रहा है। वीडियो में उसकी अपने साथियों के साथ एक ही उम्मीदवार या पार्टी या फिर किसी अन्य को वोट देने की बातचीत साफ सुनाई दे रही है।
साथ ही वीडियो में कहा जा रहा है कि कांग्रेस को वोट नहीं देना है। सोशल मीडिया पर इस वीडिया के वायरल होने के बाद जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप पाल ने मंगलवार को ही डीडीहाट के रिटर्निंग आफिसर अनुराग आर्या को ज्ञापन देकर इस मामले की निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग की।