Uttarakhand- सीएम धामी पहुंचे गोपेश्वर, जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग के साथ की अनेक घोषणाएं

गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को गोपेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने अधिकारियों…

Bus stand and parking to be set up in Vikasnagar

गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को गोपेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का सरलता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में फरियादियों ने विभिन्न समस्याओं से जुड़े ज्ञापन मुख्यमंत्री धामी को सौंपे। जिनका मुख्यमंत्री ने त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को बने 21 साल हो गए हैं जब हम राज्य स्थापना के 25 वें वर्ष में होंगे तो उत्तराखंड देश का आदर्श राज्य होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कई घोषणाएं भी की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग में रामबारी से ग्राम सेम और चमोली बाजार से बगोली गांव तक मोटर मार्ग निर्माण एवं कर्णप्रयाग-नैनीसैण मोटर मार्ग से क्पीरी-किमोली मोटर मार्ग के डामरीकरण की घोषणा की।

उन्होंने कारगिल शहीद कृपाल सिंह की स्मृति में ग्राम पज्याणा में और विकासखंड गैरसैण के न्याय पंचायत मुख्यालय रोहिडा में खेल मैदान निर्माण की घोषणा की। उन्होंने विकासखण्ड गैरसैण के जीआईसी हरगड में भवन निर्माण और जीआईसी लाटूगैर में अधूरे भवन निर्माण कार्य को पूरा करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जीआईसी सिलपाटा में मुख्य भवन के निर्माण के साथ आपदा प्रभावित बहुगुणा नगर में आरसीसी सुरक्षा दीवार, रास्ते व नाली का निर्माण किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र थराली में नारायणबगड़ के खेलोली, नलगाव चोपता गदेरे एवं केयर गांव में शिव मंदिर के नीचे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे।

राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी एवं पंती गांव के लिए बाढ़ सुरक्षा योजना बनायी जायेगी। ग्वालदम-बैजानाथ मोटर मार्ग के ताल से बीनातोली (मां बधाणगढी मन्दिर) तक 1 किमी मोटर मार्ग और बाजबगड़-तैलाण मोटर मार्ग का 03 कि०मी० का डामरीकरण किया जायेगा। राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड घाट में महावीर चक्र विजेता स्व. अनुसूया प्रसाद के पैतृक गांव नौना को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का डामरीकरण और नन्दप्रयाग घाट-सुतोल कनोल मोटर मार्ग के किमी 41 से 48.69 तक सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य किया जायेगा।

विधानसभा क्षेत्र थराली के जीआईसी मैठाणा में दो अतिरिक्त कक्ष और रेस चोपता में मुख्य भवन का निर्माण किया जाएगा। जीआईसी असेड सिमली का नाम कारगिल शहीद सतीश चंद्र सती के नाम किया जाएगा। रुद्रप्रयाग-पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग के घट गदेरा तोक से सलना गांव-शिवालय तक और पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग से भिकोना तक मोटर मार्ग लम्बाई 2 किमी का निर्माण किया जायेगा। नगर पंचायत पोखरी में पार्किंग का निर्माण किया जायेगा। दैवीय आपदा के अन्तर्गत जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में लॉ कालेज एवं अन्य आवासीय भवनों की भू-धसांव से सुरक्षा कार्य किया जायेगा।

पोखरी राजकीय पॉलीटेक्निक भवन निर्माण हेतु अतिरिक्त धनराशि दी जायेगी। विकासखण्ड जोशीमठ के ढाक से किलचौरी से धरकोट होते हुये रिखमाणा तक और ग्राम पंचायत कोज पोथनी के अन्तर्गत राजस्व ग्राम काणा के लिये मोटर मार्ग (लम्बाई 03 किमी) का निर्माण किया जायेगा। विकासखण्ड दशोली के ग्राम मासौं में लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण किया जायेगा एवं तहसील मुख्यालय पोखरी में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। श्रीनगर-जोशीमठ में 66 केवी लाइन की ब्रेकडाउन की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।