Uttarakhand: सीएम ने निशानेबाज अमित कुमार को किया सम्मानित

Uttarakhand: CM honored shooter Amit Kumar देहरादून, 30 अक्टूबर 2020Uttarakhand सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में निशानेबाज अमित कुमार को सम्मानित किया। भानियावाला…

निशानेबाज

Uttarakhand: CM honored shooter Amit Kumar

देहरादून, 30 अक्टूबर 2020
Uttarakhand
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में निशानेबाज अमित कुमार को सम्मानित किया। भानियावाला निवासी अमित ने पिछले वर्ष दिसम्बर माह में भोपाल, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 2 रजत एवं एक कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया था।

अनलाँकडाउन की नई एसओपी (New SOP) जारी, 1 फरवरी से होगी लागू

निशानेबाज अमित ने भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 25 मी. पिस्टल जूनियर मैन सिविलियन टीम चैंपियनशिप एवं 25 मी. सेंटर फायर पिस्टल मैन सिविलियन टीम चैंपियनशिप में रजत पदक एवं 25 मी. पिस्टल जूनियर मैन सिविलियन चैंपियनशिप व्यक्तिगत में कांस्य पदक हांसिल किया।

इससे पूर्व उन्होंने 2018 में नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक जीता था। Uttarakhand मुख्यमंत्री ने अमित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा (MP Pradeep Tamta) का आरोप- सरकारी खर्चे पर अपना नागरिक अभिनंदन करा रहे हैं मुख्यमंत्री