उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेसहारा और बेघर लोगों को वितरित किए कंबल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर शाम आईएसबीटी देहरादून में बेसहारा और बेघर लोगों को कंबल वितरित किए । उन्होंने मलिन बस्तियों में…

Uttarakhand CM Dhami distributed blankets to the destitute and homeless people

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर शाम आईएसबीटी देहरादून में बेसहारा और बेघर लोगों को कंबल वितरित किए । उन्होंने मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अन्य इंतजाम भी किए ।

मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट नगर आईएसबीटी स्थित रैन बसेरे का अचानक निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने रैन बसेरे में रह रहे लोगों का हाल-चाल भी जाना।

मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में कंबल वितरण के दौरान सभी के हाल-चाल और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कंबल, गर्म कपड़े वितरण करने के साथ ही सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाने के भी आदेश दिए।

उन्होंने आईएसबीटी में यात्रियों के लिए ठंड से बचाव हेतु व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन बसेरे के अचानक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां रह रहे श्रमिकों के साथ अलाव में अपने हाथ भी सेके। उन्होंने अधिकारियों को रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर हो। उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों के किनारे रह रहे लोगों और परिवारों को भी रैन बसेरे में तुरंत शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि खासकर बच्चों और दिव्यांगजनों और महिलाओं, बीमार लोगों को रैन बसेरे की तुरंत सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने रैन बसेरे में आवश्यकता के अनुसार भोजन की व्यवस्था करने की भी निर्देश दिए।