Uttarakhand – One arrested with illegal 3 thousand cigarette seats
पिथौरागढ़ सहयोगी, 10 जनवरी 2021
Uttarakhand– भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी सिलसिले में विदेशी मार्का सिगरेट की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष बलुवाकोट पुलिस ने एक व्यक्ति से अवैध 3 हजार विदेशी खुकरी सिगरेट बरामद की है।
Cricket – किरौली-9 ने जीता स्वर्गीय रोहित वाणी मैमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच
थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने शनिवार रात करीब 9.52 बजे ग्राम ढुंगातोली से विनोद सिंह चैसिर उम्र 24 वर्ष पुत्र रूप सिंह चैसिर थाना बलुवाकोट के कब्जे से गत्ते की पेटियों में कुल 3000 विदेशी खुकुरी मार्का सिगरेट की डिब्बियां बरामद की गईं। आरोपी को हिरासत में लिया गया। बरामद सिगरेट कस्टम विभाग के सुपर्द की जा रही है।