Uttarakhand- मेडिकल सुविधाओं की जरूरत समय पर पूरी की जाएं: चुफाल

पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 मई 2021– जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए आवश्यक तैयारियों और किए जा रहे कार्यों व व्यवस्थाओं के…

uttarakhand

पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 मई 2021जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए आवश्यक तैयारियों और किए जा रहे कार्यों व व्यवस्थाओं के संबंध में पेजयल मंत्री बिशन सिंह चुफाल (Bishan Singh Chufal) ने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में मेडिकल सुविधाओं की जैसी भी आवश्यकता है वह यथासमय पूरी की जाएं। इसके लिए धनराशि की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। विधायक निधि से भी धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है।

मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में पेयजल मंत्री चुफाल ने कहा कि जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। हम सभी को इसे नगरीय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विशेष अभियान चलाकर रोकना होगा और सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी। चुफाल ने कहा कि सर्वप्रथम सैंपलिंग बढ़ाई जाए। ग्रामीण स्तर पर एएनएम व आशा कार्यकत्राओं को पर्याप्त मेडिकल किट मुहैया कराई जाएं।

पेयजल मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एचसी पंत को निर्देश दिए कि जिस गांव में कोई कोरोना पॉजिटिव आता है, तत्काल पूरे गांव से सैंपल लिए जायें। मंत्री चुफाल ने कहा कि आयुष एवं होम्योपैथी विभाग में जिले में नियुक्त और वर्तमान में बाहरी जिलों में अटैच चिकित्सकों को तत्काल जिले में वापस बुलाने को शासन को पत्र लिखा जाए। इस संबंध में वह भी शासन स्तर पर वार्ता करेंगे।

मंत्री ने कहा कि जिले के लिए अलग से एक फर्म आक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए तय किया जाएगा। उन्होंने जिले में आनने वाले हर व्यक्ति की सैंपलिंग कर उनकी सूचना संबंधित तहसील-ब्लाक में गठित निगरानी समिति को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत पिथौरागढ़ दीपिका बोहरा ने कहा कि हम सभी को सामूहिक प्रयासों से संक्रमण को खत्म करना होगा। धारचूला विधायक हरीश धामी ने आपसी समन्वय व सहयोग से कार्य करने की जरूरत बताते हुए गांव-गांव सैंपलिंग बढ़ाने की बात कही। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि सीमांत क्षेत्र में मेडिकल सुविधा की अतिरिक्त आवश्यकता को देखते हुए वह निःशुल्क मदकोट स्थित अपना होटल कोविड केअर सेन्टर के लिए देना चाहते हैं। प्रशासन उसे निःशुल्क ले सकता है।

अध्यक्ष नगर पालिका पिथौरागढ़ राजेन्द्र रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पालिका परिषद हर संभव मदद प्रदान कर रही है जो आगे जारी रहेगी। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र वल्दिया संक्रमण रोकने के लिए विभिन्न कार्यों को लेकर सुझाव दिए।

आक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य तेजी पर

पेयजल मंत्री चुफाल की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने बताया कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रत्येक विकास खंड में 5-5 टीमें बनाई जा रही हैं, जो प्रतिदिन उस क्षेत्र के 5 गांवों में जाकर सैंपलिंग करेंगी। जो व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाएगा उसे तत्काल आइसोलेट कर दवा दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवा का स्टॉक उपलब्ध है, अतिरिक्त दवा की मांग की गई है। जिला तथा बेस चिकित्सालय में ऑक्सीजन उत्पादन यूनिट तथा आरटी-पीसीआर लैब की स्थापना को लेकर कार्य तेजी से चल रहा है। जिले में आवश्यक कार्य व मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह, सीडीओ अनुराधा पाल, एडीएम आरडी पालीवाल, सीएमओ डॉ. एचसी पंत, पीएमएस डॉ. केसी भट्ट, भाजपा नेता महिमन कन्याल आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos