रामनगर, 01 जून 2021- चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक रामनगर के दिशा-निर्देशन में चौकी पीरुमदारा पुलिस द्वारा क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान चेकिंग के लिए पुलिस ने मोटरसाइकिल संख्या- यूके 04 एम-1601 को रोका और वाहन चालक से वाहन के दस्तावेज दिखाने का कहा। लेकिन चालक संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने वाहन चालक से सख्ती के साथ पूछताछ की। आरोपित वाहन चालक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उक्त मोटरसाइकिल उसने बीते 28 मई की रात्रि में मोहल्ला कॉर्बेट नगर रामनगर से चोरी की थी। जिस संबंध में थाना रामनगर मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई दिलीप कुमार, कांस्टेबल दलजीत सिंह, परमजीत सिंह व परमिंदर सिंह आदि मौजूद थे।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos