CM Pushkar Singh Dhami Birthday: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम धामी आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी की 16 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें पीएम मोदी ,गृहमंत्री अमित…

CM Pushkar Singh Dhami Birthday: Uttarakhand Chief Minister CM Dhami is celebrating his birthday today

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी की 16 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें पीएम मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है और उनके लंबी उम्र की कामना की है।

पीएम मोदी ने अपने अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।पीएम मोदी ने लिखा , “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक शुभकामनाएं, जो राज्य को बदलने की विभिन्न पहलों में सबसे आगे हैं।उनकी लंबी और स्वस्थ जिंदगी की कामना करता हूं।”

वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी उनको शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की है। अमित शाह ने लिखा कि,” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां आपके नेतृत्व में देवभूमि का विकास और गरीब कल्याण के स्वर्णिम काल का समय आ गया है।मैं बाबा केदारनाथ से आपके स्वस्थ, सुखद और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।”

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी मुख्यमंत्री धामी को बधाई संदेश में लिखा है कि,” देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके अथक परिश्रम एवं समर्पण से उत्तराखंड निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मैं महाप्रभु जगन्नाथ से आपके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम धामी के बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और लिखा , “उत्तराखंड की पावन धरती के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई! आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्राप्त हो। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं आपके यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति करता रहे, यही बाबा केदारनाथ से मेरी प्रार्थना है।”

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और लिखा , “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई! बाबा महाकाल जनसेवा के आपके सभी संकल्पों को पूर्ण करें तथा आपको स्वस्थ, दीर्घायु एवं सुखी जीवन प्रदान करें, यही मेरी कामना है।”

इसके साथ ही भाजपा के कई सारे नेताओं ,सांसदों विधायकों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है।

मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन के अवसर पर आज सुबह मुख्यमंत्री कार्यालय में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मकान के कब्जे के पत्र वितरित किए जाएंगे। इस दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भाग लेंगे।