उछास(uttarakhand chatra sangthan) हुआ मुखर:: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अव्यवस्थाएं दूर हों

Soban Singh Jeena University’s irregularities should be removed said uttarakhand chatra sangthan अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2023- उत्तराखंड छात्र संगठन (uttarakhand chatra sangthan)की बैठक में सोबन…

Soban Singh Jeena University’s irregularities should be removed said uttarakhand chatra sangthan

अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2023- उत्तराखंड छात्र संगठन (uttarakhand chatra sangthan)की बैठक में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर रोष प्रकट किया गया।

uttarakhand chatra sangthan
uttarakhand chatra sangthan


छात्र संगठन ने कहा कि विश्विद्यालय में व्यवस्थित रूप से कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है। बिना पढ़ाई के परीक्षाएं हो रही हैं और बिना परीक्षा परिणाम आए छात्रों को अपनी जिम्मेदारी पर अग्रिम सेमेस्टर में प्रवेश दिया जा रहा है।


उत्तराखंड छात्र संगठन (uttarakhand chatra sangthan)की भावना पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में विश्विद्यालय प्रशासन से व्यवस्थाओं में तुरंत सुधार करने की मांग की गई और कहा गया कि इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो छात्र संगठन को विद्यार्थियों के हितों के लिए संघर्ष को मजबूर होना पड़ेगा।


बैठक में उत्तराखंड छात्र संगठन (uttarakhand chatra sangthan)को मजबूत करने हेतु सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया और बैठक में छात्र संगठन के संयोजक मंडल में अरमान चौधरी, हर्ष काफर, आकंक्षा, सौरव तिवारी, किरन आर्या, दीपांशु पांडे, राकेश बाराकोटी आदि लोग उपस्थित रहे।


बैठक का संचालन अरमान चौधरी ने किया और तय किया गया कि आगामी 24 दिसंबर रविवार को संगठन की अगली बैठक होगी।