पिथौरागढ़। Uttarakhand के पिथौरागढ़ जिले के थल-नाचनी मोटर मार्ग पर मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर एक कार रामगंगा नदी में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि कार सवार दूसरा युवक घायल हो गया। एक ही गांव के रहने वाले दोनों युवक नाचनी से थल कार में तेल भराने के लिए आए थे।
यह भी पढ़े—–
बड़ी खबर (Uttarakhand)— सभी सरकारी दफ्तरों में अब 100 फीसदी उपस्थिति, पढ़ें पूरी खबर
Uttarakhand- मुख्यमंत्री ने की पिथौरागढ़, बागेश्वर व चंपावत जिले की सीएम घोषणाओं की समीक्षा
राजस्व उपनिरीक्षक थल से आपदा कंट्रोल रूम पिथौरागढ़ को मिली जानकारी के अनुसार सुबह आल्टो कार संख्या यूए 05-5225 थल से तेल भराने के बाद वापसी में पतेत में दुर्घटनाग्रस्त होकर रामगंगा नदी में जा गिरी।
यह भी पढ़े—-
Uttarakhand— अलग—अलग सड़क हादसों में 2 भाईयों समेत 3 की मौत, पढ़ें पूरी खबर
इस हादसे में कार सवार मनोहर सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम चेताबगड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि भरत सिंह उम्र 22 पुत्र त्रिलोक सिंह को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर 108 सेवा से थल के पास गौचर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पर घटना स्थल पर राजस्व टीम, पुलिस व 108 सेवा कर्मी मौके पर गए और रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल पहुंचाया।