Uttarakhand- खाई में गिरी कार, दो गंभीर

07 मई 2021 पिथौरागढ़। घाट-पिथौरागढ़ रोड पर गुरना मंदिर के पास धारी में शुक्रवार को एक अल्टो कार खाई में गिर गई, जिसमें कार मालिक…

uttarkhand-car fallen in a ditch

07 मई 2021

पिथौरागढ़। घाट-पिथौरागढ़ रोड पर गुरना मंदिर के पास धारी में शुक्रवार को एक अल्टो कार खाई में गिर गई, जिसमें कार मालिक और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गैस कटर से कार का दरवाजा काटकर घायलों को कार से बाहर निकाला गया।


शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे फायर स्टेशन पिथौरागढ़ को वायरलैस सैट से सूचना मिली कि गुरना मंदिर के पास धारी में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- माँ ने बेटे के लिए भेजे रुपये, लेकिन बेटे तक पहुंची मौत

इस पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी गोविंद राम के नेतृत्व में फायर यूनिट घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पर अल्टो कार संख्या यूके 04 आर- 2515 चट्टान से टकराई थी। फायर यूनिट ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कार के दरवाजे को नजदीक के गैराज मैकेनिक के जरिए गैस कटर से काटकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया।

फायर यूनिट में अग्निशमन अधिकारी के अलावा, लीडिंग फायरमैन राज बिष्ट, पुष्कर सिंह, फायरमैन तरुण सिंह, सुनील कुमार, पुष्कर पाल, फायरमैन गौरव सिंह, विनोद सिंह मेहरा शामिल थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos