हल्द्वानी,13 फरवरी 2021
उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक बुरी खबर है। यहां एक तेज रफ्तार कार के पेड़ में टकराने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विधानसभा उपाध्यक्ष (Uttarakhand) ने ग्राम पंचायत कलसीमा एवं चौमू में लगाई चौपाल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गौलापार-चोरगलिया हाईवे पर दानीबंगर के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान वाहन में 5 लोग सवार थे।
सूचना पर एसओ चोरगलिया अपनी टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे। आपातकालीन सेवा 108 से सभी 5 घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा। जहां अवेधश गुप्ता व राजू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि शैलेंद्र सिंह, मिंटू गुप्ता व प्रमोद चौधरी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सभी लोग मेला मैदान लखीमपुर, उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र सिंह ने भीमताल के पास जमीन खरीदी है। जमीन की नाप के लिए वह अपने दोस्तों के साथ यहां आया था।
Breaking (Uttarakhand)- IAS व PCS अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, आईएएस भदौरिया को मिली यह अतिरिक्त जिम्मेदारी
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।