उत्तराखंड: कैंसर पीड़ित युवक की मौत, कोरोना(Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

रामनगर, 28 मई 2020रामगनर में कैंसर बीमारी से जूझ रहे एक युवक की मौत हो गई. युवक की कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.…

रामनगर, 28 मई 2020
रामगनर में कैंसर बीमारी से जूझ रहे एक युवक की मौत हो गई. युवक की कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिससे प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

नगर के दुर्गापुरी निवासी मनीष मनराल (32) पुत्र स्वर्गीय हीरा सिंह मनराल पिछले लंबे समय से कैंसर से पीड़ित था. वह 29 जनवरी से दिल्ली के राजीव गाँधी कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती था. इलाज कराने के बाद बीते 25 मई को युवक रामनगर अपने घर पहुंचा था. आज उसकी मौत हो गई.

युवक का 26 मई को एक निजी लैब में कोरोना (Corona) का टेस्ट हुआ था. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार यानि आज आई और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि मृतक का एक साल पहले ही विवाह हुआ था. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.