देहरादून। प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नजदीक आते-आते बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं इसी बीच उत्तराखंड प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए वर्तमान कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने भी निर्णय लेते हुए हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) कोपार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं से बढ़ी नजदीकियां और लगातार हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं के बाद पार्टी ने यह निर्णय लिया।
बताते चलें कि कुछ माह पूर्व ही उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भी भाजपा पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस पार्टी में वापसी की है। 2016 में यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत समेत कुछ अन्य बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए भाजपा में प्रवेश किया था।