Uttarakhand Breaking – स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का वाहन दुघर्टनाग्रस्त

पौड़ी। पौड़ी से एक खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड के स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत का वाहन पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण से…

पौड़ी। पौड़ी से एक खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड के स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत का वाहन पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण से देहरादून आते समय दुघर्टनाग्रस्त हो गया।

इस दौरान स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत के साथ UCF चैयरमैन मातवर सिंह रावत भी मौजूद थे। राहत की बात यह है कि वाहन पलट जाने के बाद भी मंत्री समेत सभी लोग सुरक्षित है।


बताया जा रहा है कि सड़क में बहुत अधिक पाला होने के कारण वाहन सड़क पर ही पलट गया। इस घटना के बाद सभी लोगों को वाहन से सुरक्षित निकाला गया।


उत्तराखंड में सड़क हादसे एक बड़ी सिरदर्दी का कारण बन गए है। लगातार सड़क हादसे हो रहे है जो बेहद ही चिंतित करने वाले है। ऐसा नही है कि सिर्फ आम लोग ही इन सड़क हादसों का शिकार हो रहे है, बल्कि कई जाने माने लोगों भी सड़क हादसे में चोटिल हो रहे हैं।