उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न, यह हुए निर्णय

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव…

n58297370617079084551528ed7018d7caa90b3429aa223b7e160bbac0fcf63a5e4ebce7089b2aab23ac7b0

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा की गई तथा राज्य के बजट प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है।

जानकारी के अनुसार इस वर्ष उत्तराखंड में करीब 90 हजार करोड़ का बजट विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।इसके साथ ही सौंग व जमरानी बांध से पेयजल आपूर्ति के टेंडर को मंजूरी और बांध के कैचमेंट एरिया में बोरिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है।

साथ ही उत्तराखंड में मानव तस्करी, जाली करेंसी, बाल श्रम में भी गैंगस्टर एक्ट लगाने, एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सेवाकाल में अंतर मंडलीय तबादलों का मौका देने, कर्मचारियों के यात्रा अवकाश पर वित्त व न्याय से परामर्श लिए जाने, बदरीनाथ व केदारनाथ अस्पताल में उपकरण खरीद के टेंडर को मंजूरी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए मकान बनाने पर 12 मीटर की सीमा से राहत देने और राज्य के चार जिलों में स्कूली बच्चों के लिए चलती फिरती लैब संचालित करने का निर्णय लिया गया।