देहरादून, 9 अप्रैल 2021- उत्तराखंड (Uttarakhand Cabinet) में तीरथ रावत सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है बैठक में कई निर्णय लिए गए। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने ब्रीफिंग करते हुए बताया कि कैबिनेट में 1- गैरसैंण कमिंशनरी वाला निर्णय स्थगित किया गया, यह निर्णय त्रिवेंद्र सरकार ने लिया था कैबिनेट (Uttarakhand Cabinet) ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय स्थगित करने पर मुहर लगाई।
यह भी पढ़े…
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक(Uttarakhand cabinet meeting) के फैसले, देखें एक नजर में
2- देहरादून नगर निगम क्षेत्र में लगेगा नाइट कर्फ्यू, रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू,
3 – 30 अप्रैल तक कक्ष 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद किये गए, इसमें देहरादून जनपद में चकराता कालसी को छोड़, सम्पूर्ण हरिद्वार जनपद, नैनीताल नगर पालिका, नगर निगम हल्द्वानी में स्कूल बंद रहेंगे, हालांकि बोर्ड एग्जाम 10 वीं ओर 12 वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुले रहेंगे।
4- मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को कैबिनेट (Uttarakhand Cabinet) की मंजूरी मिली, 2 लड़कियो के जन्म होने पर महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा, 1 किट की कीमत साढ़े 3 हजार रुपये होगी।
5 – कोविड 19 के चलते कुम्भ में होने वाली खरीद के लिए प्रोक्यूमेंट रूल में छूट की सीमा 6 माह ओर बढ़ाई गयी।
विस्तृत अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।