Uttarakhand Bypolls: अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में हुई भाजपा की हार तो अब विपक्ष को सरकार को घेरने के लिए मिल गया हथियार

उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत के बाद अब बीजेपी की चिंता और बढ़ गई है। विपक्ष को सरकार पर तंज कसने का भी मौका मिल…

Uttarakhand Bypolls: After Ayodhya, BJP's defeat in Badrinath has given the opposition a weapon to corner the government

उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत के बाद अब बीजेपी की चिंता और बढ़ गई है। विपक्ष को सरकार पर तंज कसने का भी मौका मिल गया है। बद्रीनाथ से बीजेपी को हर मिलने के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने बीजेपी पर तंज कसा है।

पवन खेड़ा उद्धव ठाकरे ने इसे बाबा का संदेश बताया। बता दें कि 18वीं लोकसभा में अपने पहले भाषण के दौरान राहुल गांधी ने शिवजी का जिक्र किया था।

अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में बीजेपी की हर होने के बाद अब विपक्षी दलों ने सरकार पर व्यंग करना शुरू कर दिया है। दरअसल भगवा पार्टी के हिंदुत्व को मुद्दे पर घेरने का कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल घेरते रहे हैं। बद्रीनाथ में मिली हार पर भी कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि यह बीजेपी के लिए एक सीख है।

उत्तराखंड के दोनों सीटों पर बीजेपी हार गई है। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार पार्टी के लिए गंभीर संकेत दे रही है। बद्रीनाथ में मिली हार पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि नॉन बॉयोलोजिकल पार्टी यहां भी हारी है। जय बाबा बद्रीनाथ

दरअसल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा को हार मिली इसके बाद सभी विपक्षी दल भाजपा पर हावी हो गए। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस हार को लेकर भाजपा पर लोकसभा में तंज कसा। बद्रीनाथ हिंदुओं के लिए हम धार्मिक स्थल है और यहां मिली हार विपक्षी दलों के लिए तंज कसने का सुनहरा मौका भी बन गया है।