Uttarakhand by-election 2024: Congress celebrates victory in Badrinath and Mangalore, bursts firecrackers
अल्मोड़ा, 2024— बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस ने जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण भी किया गया।
चौघानपाटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर इस जीत को जनता की जीत बताया और कहा कि धर्म की राजनीति करने का काम करने वालों को जनता ने करारा जबाब दिया है।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज,नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष संजू सिंह,महिला नगर अध्यक्ष दीपा साह, शोभा जोशी, गीता मेहरा,पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे, विनोद वैष्णव,निर्मल रावत, महेश आर्य , एन डी पांडेय,गोविंद प्रसाद,विक्रम बिष्ट,रविंद्र कुमार,धीरा तिवारी,गोविंद मेहरा, वैभव पांडे, दिनेश पिलकवाल,कमल बिष्ट, बाल विक्रम सिंह रावत, राहुल खोलिया,देव सिंह कनवाल,मनोज बिष्ट ललित सतवाल,रोहित रौतेला, पवन मेहरा,जया जोशी,लता तिवारी,लीला जोशी,राधा टम्टा,फेमिना खान,तारा तिवारी,वीरेंद्र बंगारी,पंकज कार्की ,कार्तिक साह,अमन अंसारी, सूरज बानी, अवनी अवस्थी,देव मिश्रा,लोकेश सुपयाल,दीपेश कांडपाल,अमित बिष्ट,अमित नेगी ,नितिन रावत,हर्षित दुर्गापाल, मंटू ओली,प्रदीप बिष्ट, गोलू सतवाल आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता बिट्टू के आवास में भी मनाया गया जश्न
मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की हुई जीत पर आज पूर्व दर्जा मंत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक के आवास स्थित कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आज जनता भाजपा सरकार के झूठे वादे और अवरुद्ध विकास से त्रस्त हो चुकी है। जिसका उदाहरण आज मंगलौर और बद्रीनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की भारी जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आम जनमानस को बेरोजगारी,महंगाई, अवरुद्ध विकास के अलावा कुछ भी नहीं दिया है।मोदी सरकार ने केवल जनता को झूठे वादे दिखाएं,झूठे सपने दिखाए और अपनी सरकार बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जिसको आज जनता पूरी तरह से समझ चुकी है और भाजपा सरकार के पतन की शुरुआत उत्तराखंड के उपचुनाव से हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से 2027 में जो उत्तराखंड सहित देश के अन्य हिस्सों में विधानसभा चुनाव होंगे उनमें कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी क्योंकि जो देश एवं उत्तराखंड की आम जनता है वह भाजपा के खोखले वादों से ऊब चुकी है।उन्होंने कहा किउपचुनाव में कांग्रेस की जीत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा की देन है। इस अवसर पर अमर बोरा,सुधीर कुमार,हिमांशु कनवाल,कृष्णा चिलवाल,भूमित कनवाल,प्रियांशु कनवाल,मनोज कुमार,धीरज कुमार, भुपेंद्र भोज,प्रकाश सिंह मेहता आदि उपस्थित रहे।