उत्तराखंड:: आइएएस और पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले, अल्मोड़ा के डीएम व सीडीओ भी बदले

Uttarakhand: Bumper transfers of IAS and PCS officers, DM and CDO of Almora also changed देहरादून:: शासन ने बड़ी संख्या में आइएएस और पीसीएस अधिकारियों…

Uttarakhand: Bumper transfers of IAS and PCS officers, DM and CDO of Almora also changed

देहरादून:: शासन ने बड़ी संख्या में आइएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
इस क्रम में अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर और सीडीओ आकांक्षा कोंडे का भी तबादला हो गया है।
अल्मोड़ा में विनीत तोमर की जगह अब आलोक‌ कुमार (2016 बैच) अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी होंगे जबकि विनीत‌ तोमर को केएमवीएन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

अन्य आइएएस व पीसीएस अधिकारियो की तबादला सूची यहां देखें
जबकि अल्मोड़ा की सीडीओ आकांक्षा कोंडे को सीडीओ हरिद्वार बनाया गया है जबकि ज्वांइट मजिस्ट्रेट रुड़की देवेश शासनी को अल्मोड़ा का नया सीडीओ बनाया गया है। कुमांऊ कमीश्नर दीपक रावत सहित कई आइएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

यहां देखिए आइएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट