Uttarakhand – स्टार्टअप के नए आइडिया लाए, उत्तराखंड सरकार देगी पुरस्कार

देहरादून। अगर आपके पास स्टार्टअप (नवीन उद्योग) का कोई बेहतरीन विचार है तो उत्तराखंड सरकार आपको सहयोग कर सकती हैं। उद्योग निदेशालय देहरादून द्वारा नवाचारी…

Security departments

देहरादून। अगर आपके पास स्टार्टअप (नवीन उद्योग) का कोई बेहतरीन विचार है तो उत्तराखंड सरकार आपको सहयोग कर सकती हैं। उद्योग निदेशालय देहरादून द्वारा नवाचारी व्यापारिक विचारों को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से स्टार्टअप बूटकैंप/ आइडिया ग्रैंड चैलेंज का आयोजन नवंबर- दिसंबर 2021 में वर्चुअल माध्यम से करने जा रही है।

उद्योग निदेशालय द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार बूट कैंप के माध्यम से चयनित सर्वोत्तम 10 आइडियाज को ₹ 50,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु 15 नवंबर 2021 तक पंजीकरण करवाना होगा।

प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी तथा आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- www.startuputtarakhand.com देखी जा सकती हैं।