Uttarakhand Breaking: 11 killed 4 injured in road accident
देहरादून, 31 अक्टूबर 2021- विकासनगर के बुल्हाड़ बायला रोड पर बडा सडक हादसे की सूचना आ रही है।
इस सडक हादसे में प्राथमिक रूप में 11 लोगों की मौत की सूचना आ रही है जबकि 4 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हैं।
यह सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे है और एक वाहन में सवार थे।
घटना चकराता तहसील के बायला गांव की है। सूचना के बाद एसडीएम चकराता पुलिस और एसडीआरएफ के साथ मौके के लिए रवाना।
रेस्क्यू कार्य में आसपास के ग्रामीण भी जुटे हैं।