बागेश्वर, 24 नवंबर 2021
बागेश्वर जनपद से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक महिला ने धारदार हथियार से अपना ही गला रेतने का प्रयास किया। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया, हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना बागेश्वर जिले के कपकोट के पोथिंग गांव की है, यहां एक महिला ने धारदार हथियार से अपनी ही गर्दन रेतने की कोशिश की। महिला को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लेकर जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 35 वर्षीय चंपा देवी पत्नी अमर राम मानसिक रूप से परेशान थी और उसने आवेश में आकर धारदार हथियार से अपना ही गला रेतने का प्रयास किया। परिजनों ने उसके हाथ से किसी तरह से हथियार छीन लिया,और उसे कपकोट के सीएचसी में भर्ती कराया। कपकोट सीएचसी में उसका प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।